Diwali 2021: आज रात 10 बजे तक ही चलेगी Delhi Metro, जानें DMRC का पूरा शेड्यूल | वनइंडिया हिंदी

2021-11-04 145


changes in the timing of the metro, on the day of Diwali i.e. today Delhi Metro will run till 10 pm. But it does not include the Green Metro Line. It is worth noting that on the occasion of Holi or Diwali festivals, Delhi Metro reschedules the timing of its services, similarly on the occasion of Diwali, there has been a change in the timings once again. But keep in mind that except the Green Line, the last metro will be available on all other lines only till 10 pm.

दिवाली के मौौके पर दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने मेट्रो के समय में थोड़ा फेरबदल किया , दिवाली के दिन यानी आज दिल्ली मेट्रो रात 10 बजे तक ही चलेगी. लेकिन इसमें ग्रीन मेट्रो लाइन शामिल नहीं है. गौरतलब है कि होली या दिवाली के त्योहारों के मौके पर दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाओं के समय में फेरबदल करती है, ठीक वैसे ही दिवाली के मौके पर एक बार फिर से समय पर बदलाव हुआ है. लेकिन ध्यान रखें कि, ग्रीन लाइन को छोड़कर बाकी सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो रात 10 बजे तक ही उपलब्ध होगी.

#Diwali2021 #DelhiMetro #DelhiMetroSchedule

Videos similaires